सहसंबंध एवं गुण सम्बन्ध में अंतर

सहसंबंध एवं गुण सम्बन्ध में अंतर
१ सहसंबंध को संख्यात्मक समंको वाली श्रेणियों में सम्बन्ध ज्ञात करने  के लिए प्रयोग करते हे
२ सहसंबंध के लिए चल समंको का अध्यन करते हे इसके विपरीत गुण सम्बन्ध के लिए श्रेणियों या समंको के गुणों के आधार पर अध्यन करते हे
३ सहसंबंध में दो या उससे अधिक श्रेणियों में एक दुसरे के परिवर्तनों का अध्यन उन परिवर्तनों का आपस में समबन्ध हे या नही और हे तो कितना आदि का अध्यन करते हे
४ गुण सम्बन्धो की सार्थकता कई वर्ग जाच द्वारा की जा सकती हे जबकि सहसंबंध की सार्थकता की जाच सम्भाव्य विभ्रम प्रमाप त्रुटी तथा फिशर के जेड रूपांतरण द्वारा हो सकती हे
५   गुण सम्बन्ध आंशिक तथा पूर्ण हो सकता हे सहसंबंध सरल बहुगुणी तथा आंशिक हो सकता  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रतिपगमन का अर्थ

सहसंबंध का महत्व